मेरे कलम से…..

तुझको सताने में भी मेरा एक मकसद है

मुझे तू गुस्से में और खूबसूरत लगती है

1516608099415

होंगे बहुत तुझसा कोई इस जहान में

मगर तुझसा होके भी कोई तुझसा नही

1516607240376

होता है हाँथों में मेरे जाम अक्सर

तेरा ख्याल उसकी एक बूँद भी मुझमे उतरने नही देता

1516607025821

सुना है तुम आयी हुई हो मेरे इस शहर में

क्योंकि फिर से इस शहर का दिल धड़कने लगा है

1516606305668

बिन कहे भी मेरी माँ हर बात जान लेती है

दिल की हर वो बात जो दबी जबान में होती है

1516605542157

तुझसे जब भी रूठता हूँ मेरी माँ समझ जाती है

समझ नही आता तेरे इश्क़ का असर है या मेरी माँ की मोहब्बत

1516604376577

मेरे इस शहर में बहुत से लोग बदनाम हुए

लेकिन मुझसे कोई इश्क़ में बदनाम न हुआ

1516603943153

कैसे कैसे लोग होते है इस जहाँ में

मोहब्बत का नाम लेकर मोहब्बत को बदनाम कर दिया

1516603728263

लिखते लिखते मुझमे शदियाँ गुजर जाएँगी

फिर भी मोहब्बत का एहसास हमसे बयां न होगा

1516603525390

जितना तुझे मैं चाहता हूँ

उतना तो मैंने कुछ लिखा भी नही

1516603310181

_________________________________________________________________

© 2018 Md Danish Ansari

8 विचार “मेरे कलम से…..&rdquo पर;

  1. Nice!!!

    Our hunt for definitions and meanings are never ending. We always desire to provide something meaningful and yearn for the same.

    We build a fence around us and only look outside it to compare. But don’t realise the treasure we possess within.

    Unveiling such realisations, opening chests of such treasures,
    HemasSphere brings to you 1 of such series. Focus is always on realism.

    To the world where I belong and to me where the world resides.

    Listen; don’t just hear! – is the 1st of the series.

    Would be honoured by your visit and presence on my page and would be appreciate your views.

    I can be followed on
    hemassphere.wordpress.com
    fb.me/HemasSphere
    @hemassphere -Twitter

    Happy reading.

    Liked by 1 व्यक्ति

टिप्पणी करे